Study

SHEKHEBAAZ MAKHI REVISION

  •   0%
  •  0     0     0

  • " पेट में चूहे कूदना " मुहावरे का अर्थ बताइए ?
    बहुत भूख लगना
  • शेर ने 1 महीने से स्नान नहीं किया था - सही या गलत ?
    गलत
  • " नौ दो ग्यारह होना " मुहावरे का अर्थ बताइए ?
    भाग जाना
  • किसने कहा किससे कहा - " खबरदार जो अंदर आए "
    पापा ने बच्चे से
  • जलधार का अर्थ बताओ ?
    पानी की धारा / बूंदे
  • ' मैं हारा और तुम जीती ' के किसने किससे कहा ?
    शेर में मक्खी से का
  • बालक कोयल बन कर क्या करना चाहता है ?
    मीठे मीठे बोल सुनाना चाहता है
  • बालक किस पर अकड़ दिखाने की बात कर रहा है ?
    तारों पर
  • घर में खिलौने फैलाने से कौन मना करता है ?
    अम्मा
  • शोभा शब्द का अर्थ बताइए ?
    सुंदरता
  • मुंह में पानी भर आना मुहावरे का अर्थ बताइए ?
    मन ललचा जाना
  • कान के पास किसने पंजा मारा ?
    शेर
  • बंदर का लिंग बदलो ?
    बंदरिया
  • मक्खी कान के पास क्या करने लगी ?
    भिन्न-भिन्न आने लगी
  • जलधार कौन बरसाते है ?
    बादल
  • ' सबका हम पर ही बस चलता ' सही है या गलत ?
    सही
  • प्रणाम शब्द का अर्थ बताइए ?
    नमस्ते
  • कौन उड़ती उड़ती वहां पहुंची ?
    मक्खी
  • घायल शब्द का अर्थ बताइए ?
    जख्मी
  • लोमड़ी ने मक्खी को प्रणाम किया - सही या गलत ?
    सही
  • ' भिखारी ' का लिंग बदलो ?
    भिखारिन
  • बालक तितली बन कर कहां तक उड़ना चाहता है ?
    दूर-दूर तक उड़ना चाहता है
  • हिम्मत शब्द का अर्थ बताइए ?
    साहस
  • धूप कौन फैलाता है ?
    सूरज
  • ' मोती जैसे अक्षर होना ' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
    बहुत सुंदर लिखाई होना
  • ' राजकुमार ' का लिंग बदलो ?
    राजकुमारी